*व्यापार में वृद्धि के लिए- अगर आपका काम ठीक नहीं चल रहा है तो घर दूकान या ऑफिस में एक-एक कछुआ रखें। इस उपाय से आपको निश्चित ही लाभ होगा और हर कार्य में तरक्की मिलेगी।
*मकान के वास्तु दोषों को दूर करने के लिए- आप वास्तु दोषों से छुटकारा पाने के लिए मकान के दक्षिण या पश्चिम में एक कछुआ रखें। घर के मध्य में अगर आप नौ कछुवें रखते हैं तो घर में नौ ग्रहों के बराबर ऊर्जा आ जाएगी।
ConversionConversion EmoticonEmoticon