शुभ कार्य करते है तो कार्य की शुरुआत से पहले नारियल का प्रयोग क्यो करते है ?
जब भी कोई भी शुभ कार्य करते है तो कार्य की शुरुआत से पहले नारियल का प्रयोग किया जाता है। बिना नारियल की पूजा को अधूरा माना जाता है। नारियल से शारीरिक दुर्बलता भी दूर होती है। नारियल को श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है भगवान विष्णु जब पृथ्वी में प्रकट हुए तब स्वर्ग से वे अपने साथ तीन चीजें भी लाए। जिनमे पहली चीज थी माता लक्ष्मी, दूसरी चीज वे अपने साथ कामधेनु गाय लाए थे तथा तीसरी व आखरी चीज थी नारियल का वृक्ष।
ConversionConversion EmoticonEmoticon