1953 के दशक में फ़िल्म 'फुटपाथ' में दिलीप कुमार ने एक बहुत ही सुंदर डायलॉग बोला था, इसे गंभीरता के साथ सुने तो वर्तमान की तश्वीर उनके डॉयलॉग में नज़र आएगी... तो आइये, दिलीप जी को सुना जाए। 😔
क्या बात है, 1953 की फिल्म 📽️ का डायलॉग सुन कर हमे आज जो चल रहा है वह दिख रहा है।
फिल्म हमे हमारे आजू बाजू में ,
समाज मे,
धर्म मे
संसार में,
कल्याण मे,
राजकर में,
मेडिकल मे,
आयना दिखाती हे।
ConversionConversion EmoticonEmoticon