2020 वर्ष ने हमें क्या दिया ??? क्या दे रहा है ???क्या देगा ???

कल हमारे एक मित्र ने दूसरे को पूछा : 
2020 वर्ष ने हमें क्या दिया ???  
क्या दे रहा है ???
क्या देगा ???

वह बोला,
कोरोना, चक्रवात, व्यवसाय- नौकरी में नुकसान, मानसिक तनाव, आत्महत्या. 
चीन, पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसी स्थिति ...!!!

दूसरा बोला,
नहीं दोस्त, गलत सोच रहे हो...
सच में  देखा जाए तो 2020 ने हमें संघर्ष करना सिखाया है ...
देश में स्वच्छता कितनी जरूरी है, ये सिखाया ... 
सावधानी बरतना... 
एकदूसरे की मदद करना ...
प्रकृति को सहेजना ...
अन्न की कीमत...
मानसिक संतुलन ...
अनेकों नये मेनू...
विविध तर्कपूर्ण लेख और पोस्ट...
मन को गुदगुदा देनेवाली अनेकों हास्य और व्यंगात्मक पोस्ट ...
इस साल ने हमें बताया कि कम खर्च में शादी और कम लोगों में भी अंतिम संस्कार हो सकता है ...
इसी वर्ष ने बिना मेकअप के ओरिजिनल चेहरे दिखाये ...
घर में रहने के लिए आवश्यक संयम दिया ...
घर के लोगों के साथ बातचीत करने का बहुमूल्य अवसर दिया ...
समय आने पर पास-पड़ोसी, अपने रिश्तेदारों से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं, ये बताया ...
प्रदूषण में कमी ...
भविष्य में आनेवाली किसी भी बड़ी विपदा से निपटने की मानसिक तैयारी करायी ...
यही सब तो सिखाया है इस 2020 साल ने.
इस अवधि में हमने कई महत्वपूर्ण लोगों को अवश्य खोया ...
लेकिन अमीरी-गरीबी का भेद मिटा दिया इस साल ने...
अबतक हम जिन्हें अपने पूजास्थलों पर देखते थे, उस परमशक्ति ईश्वर का दर्शन कराया है इस साल ने.
जीवन का सही मूल्य समझा है हमने ... 
हमने जाना, सही अर्थों में जीना कितना आसान है ...
हमारी सही क्षमता पहचानने का और सकारात्मक विचारों को अपनाने का सुनहरा मौका मिला ...
*केवल इसी साल में*
🙏🙏🙏
Previous
Next Post »