🙏🏻गणपती बाप्पा मोर्या🙏🏻

ना ढोल, ना ताशा🥁
ना होगा कोई शोर🥳
फिर भी बाप्पा तेरे आने की
राह तके सब लोग🙏
इस बार तेरा स्वागत
दिल की शहनाई से होगा🎺
आँखो में श्रद्धा के फूल🌺
और हातों में प्रेम-भोग होगा.
हम भक्त गण हर साल तुझे
शानो शौक़त से रिझाते है👑
आज पता चला बाप्पा तो, 
सादगी में भी चले आते है❤️
भक्ति भाव से बुलाने पर,
इस साल भी “देवा” घर-घर आएँगे
है विश्वास मुझे, हर घर में 🏠
वो ढेरों ख़ुशियाँ देकर जाएँगे🌈🎉😊
🙏🏻गणपती बाप्पा मोर्या🙏🏻
Previous
Next Post »