"चादर" से "पैर" तभी बाहर आते हैं,..
जब "उसूलों" से बड़े "ख्वाब" हो जाते हैं !
-------------------------
*रिश्ते और पतंग जितनी उँचाई पर होते हैं*
*काटने वालो की संख्या उतनी अधिक होती हैं*
-----------------------
कुछ रिश्तों के
नाम नहीं होते,,
कुछ रिश्ते नाम के
ही होते हैं।,💕💕
------------------
जीवन वह नहीं है,
जो हमें मिला है,
जीवन वह है, जो हम बनाते हैं।
और इंसान वहीं है
जो अपनी ज़िन्दगी
दूसरो के जीवन को संवारने में लगा दे ...
🌹🌹🌹सुप्रभात🌹🌹🌹
---------------------------
बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है..
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ।।
ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है ़़.
---------------------------------
*अजीब खेल है उस परमात्मा का*
*लिखता भी वही है*
*मिटाता भी वही है*
*भटकाता है राह तो*
*दिखाता भी वही है*
*उलझाता भी वही है*
*सुलझाता भी वही है*
*जिंदगी की मुश्किल घड़ी में*
*दिखता भी नहीं मगर*
*साथ देता भी वही हैं*
*.🌹🌹🌹सुप्रभात🌹🌹🌹
----------------------------------
ConversionConversion EmoticonEmoticon